Tuesday, November 6, 2012

Kiran Machhi 8:03 AM
 Happy....Diwali...All....Advance..
बन के अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नही,
अगर याद रखना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको कभी भुलायेंगे नही
By.LoveUsms.in

होती थी यह वर्षों पहले
जब दिवाली में जलते थे दिये
पर अब चाहे हो जैसे
दिवाली में जलते हैं पैसे
छोड़ते हैं बम-पटाखे
और छोड़ते हैं रॉकेट
फैलाते है प्रदुषण
बढ़ाते हैं बीमारी
चाहे हो जैसे
पर दिवाली में जलते हैंपैसे
दिवाली मैं दिये अब जलतेनहीं
दिये के स्थान पर है अब मोमबत्ती
मोमबत्ती का स्थान भी ले लिया अब बिजली
बिना बिजली के नहीं होताअब दिवाली
पर आपस में ख़ुशी बाँटने के जगह
खेलकर जुआ करते हैं पैसे की बर्बादी
चाहे हो जैसे
पर दिवाली में जलते हैंपैसे
दिवाली में जलते हैं पैसे
Description: दिवाली की खुशियाँ
Reviewer: Kiran Machhi
Rating: 4.0
ItemReviewed: दिवाली की खुशियाँ

No comments: